आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक. नोट जमा करने व बदलने को लेकर रविवार को भी खुले रहे बैंक
Advertisement
बैंक व एटीएम के बाहर रहा मेला-सा नजारा
आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक. नोट जमा करने व बदलने को लेकर रविवार को भी खुले रहे बैंक नोटबंदी के चौथे दिन भी बैंक व एटीएम खुलते ही ग्राहक सड़कों पर लंबी कतारें लगा लिये थे. एटीएम से छह घंटे के बाद लोगों को दो हजार का भुगतान हो पाया है. 500 रुपये के नये नोट नहीं […]
नोटबंदी के चौथे दिन भी बैंक व एटीएम खुलते ही ग्राहक सड़कों पर लंबी कतारें लगा लिये थे. एटीएम से छह घंटे के बाद लोगों को दो हजार का भुगतान हो पाया है. 500 रुपये के नये नोट नहीं आने के कारण कुछ बैंकाें में सिक्के व 100 रुपये के नोट से अदला-बदली की गयी. वहीं कई बैंक में नकदी नहीं होने का नोटिस चिपकाया गया था.
पाकुड़ : सरकार द्वारा 500 व 1000 रुपये के नोट बंद कर दिये जाने के कारण लोगों की परेशानी को देखते हुए रविवार को भी शहर के बैंक खुले रहे. पाकुड़ जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 500 व 1000 रुपये नोट बदली, जमा व निकासी के लिए सुबह 6 बजे से की बैंक व एटीएम के समीप लोगों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी. बैंक में नोट बदली करने के लिए लोग अपने सभी घरों के काम को छोड़ कर नोट बदली करने के लिए बैंक में खड़े रहे.
वहीं शहर के कई बैंकों में राशि नहीं रहने के कारण कई बैंकों के एटीएम में ताला लटका दिखा. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के नोटबंदी के बाद लोगों में खासा परेशानी देखा जा रही है. बैंक में बडे नोटों को जमा, पैसे के निकासी, नोट बदलने को लेकर प्रखंड के विभिन्न बैंक शाखाओं में लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है. लोगों को बैकों में पैसे जमा करने के लिए काफी मसक्कत उठानी पड़ रही है. बुजुगों, महिलाओं व छोटे व्यापारी को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार बैंकों में बड़े नोटों को जमा करने को लेकर लोगों की नीद गायब हो गयी. लोग सुबह चार बजे से ही लाइन में लगने शुरू हो जाते हैं. महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार 500 व 1000 रुपये के नोट का प्रचलन पर लगी रोक के बाद चौथे दिन रविवार को प्रखंड के सभी बैंको में पुराने नोट की बदली को लेकर बैंक में लोगो की काफी भीड देखी गयी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जवानों को बैंक में तैनाती की गयी थी. बड़े नोटों के बदली करने को लेकर महिलाओं की भीड बैंको में लगी रही. वहीं एटीएम चालू नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा.
पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक शाखा में बड़े नोटों के बदली, जमा व निकासी के लिए लोग बैंक खुलने से पूर्व ही बैंक के बाहर लंबी कतार लगाकर बैंक खुलने का इंतजार रखते दिखे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा.लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुखालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गयी. लोगों द्वारा बड़े नोटों को जमा, पैसे निकासी व बदले के लिए लोगो की बैंक में लम्बी कतार मे खड़ा होकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement