पाकुड़ : प्रखंड के जादुपुर गांव के फुटबॉल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका फाइनल मैच मंगलवार की शाम संपन्न हुआ. मैच का उदघाटन पूर्व विधायक अकील अख्तर के पुत्र अफीफ अमसल ने फुटबॉल में किक मार कर किया. श्री अमसल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत एक प्रक्रिया है.
जो टीम बेहतर करेगी वो जीतेगी. हार से खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए. फाइनल मैच खुंटामारा स्पोर्टिंग क्लब महेशपुर एवं फ्रेंड स्पोर्टिंग क्लब शिवगादी के बीच खेला गया. जिसमें पेनाल्टी शूट-आउट के आधार पर खूंटामारा की टीम ने शिवगादी की टीम को 2 गोल से हरा दिया. खेल के बाद विजेता टीम को 20 हजार व उपविजेता टीम को 18 हजार रुपये नकद राशि उपहार स्वरूप दी गयी.
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, मुखिया मंगल हांसदा, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, शाहिद इकबाल, मुशब्बर आलम, महबूब आलम, महफिजुर रहमान मौजूद थे. वहीं टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर क्लब के अध्यक्ष बरशन मरांडी, सचिव सुनीराम मुर्मू, कालेश्वर मुर्मू, ठाकुर मुर्मू, राम मरांडी ने सराहनीय भूमिका निभाई.