पाकुड़ : सदर प्रखंड के ङिाकरहटी पश्चिमी पंचायत के दर्जनों मनरेगा जॉब कार्डधारियों ने मंगलवार को पंचायत के मुखिया मुकलेसुर रहमान के घर के सामने घंटों प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे पंजीकृत मनरेगा मजदूर 138 रुपये के बजाय 200 रुपये मजदूरी मनरेगा के तहत निर्धारित करने की मांग कर रहे थे.
जॉब कार्डधारी मनरेगा मजदूर मनीरूल शेख, मुस्तकीम, मो. मोजीबुर, जलालुद्दीन, मनारूल शेख आदि ने बताया कि कि प्राइवेट घरों में काम कर रहे मजदूरों को 170 रुपये बतौर मजदूरी दी जाती है और हमें मात्र 138 रुपये दिये जाते है. उक्त मजदूरों ने कहा कि यदि शीघ्र मनरेगा के तहत मजदूरी दर नहीं बढ़ाया गया तो मनरेगा कार्य का बहिष्कार किया जायेगा.
क्या कहा मुखिया ने
ङिाकहटी पश्चिमी पंचायत के मुखिया मुकलेसुर रहमान ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अन्य योजनाओं एवं मकान आदि निर्माण में काम कर रहे मजदूरों को 170 रुपये मजदूरी दी जाती है जबकि मनरेगा मजदूरों को 138 रुपये. मुखिया ने कहा कि प्रशासन को मजदूरों की मांग पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत में मनरेगा मजदूर कम मजदूरी के चलते काम करना नहीं चाहते.
क्या कहा बीपीओ ने
मुखिया द्वारा अब तक मजदूरों द्वारा मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर मनरेगा कार्य बहिष्कार किये जाने की सूचना नहीं दी गयी है. जॉब कार्डधारियों को कार्य का बहिष्कार नहीं करना चाहिए . क्योंकि वे अपना पहले आवेदन दें. वरीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा.