पाकुड़िया : प्रखंड संसाधन केंद्र पाकुड़िया में मंगलवार को पांच दिवसीय गैर आवासीय बुनियादी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. दो शिफ्ट में संचालित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से शिक्षा दिये जाने के संबंध में विस्तार से बताया गया. शिक्षकों को खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने के तकनीक के बारे में जानकारी दी गयी.
ताकि बच्चों के बीच मानसिक विकास हो सके. मौजूद प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दे रहे शिक्षकों को यह भी बताया गया कि उक्त प्रद्धति से पढ़ाने जाने पर बच्चों के बीच पढ़ाई को लेकर भी उत्सकता जगेगी. मौके पर प्रशिक्षक संजीव कुमार घोष, प्रदीप पाल, आशीष साह, धनपति पाल सहित अन्य मौजूद थे.