हस्तशिल्प से मिलेगा रोजगार
पाकुड़ : विकास केंद्र कोलकाता विपणन व सेवा विस्तार केंद्र देवघर के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को विद्यार्थियों के लिये आंचलिक रूपांकन एवं तकनीकी हस्तशिल्प जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में सहायक निदेशक अशोक कुमार महंती, हस्तशिल्प पदाधिकारी विकास दे, एलबी महतो, नाबार्ड के डीडीएम प्रशांत दुबे एवं भारतीय मानव विकास सेवा संस्था के ओमप्रकाश सिंह ने स्कूली छात्रओं को हस्तशिल्प की जानकारी दी.
हस्तशिल्प के माध्यम से आर्थिक रूप से समृद्ध होने के बारे में भी छात्रओं को बताया गया. इस मौके पर बालिकाओं के बीच हस्त कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रीति रानी मुमरू प्रथम, लखी पहाड़िन द्वितीय, अंजू किस्कू तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के लिए श्यामली कुमारी, चिंकी कुमारी राजवार का चयन किया गया. सफल प्रतिभागियों को आंचलिक रूपांकन एवं तकनीकी विकास केंद्र कोलकाता के सहायक निदेशक श्री महंती, डीडीएम नबार्ड श्री दुबे ने पुरस्कार से नवाजा. कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्डन शकुंतला मुमरू ने सक्रिय भूमिका निभायी.