फरक्का : सुती थाना क्षेत्र के चादेरमोड़ के निकट 34 राष्ट्रीय मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से शुक्रवार की देर रात 20 वर्षीय महताब शेख की मौत हो गयी. मृतक काशीमनगर गांव निवासी है. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
जल सहिया के साथ बैठक
अमड़ापाड़ा : पेयजल स्वच्छता विभाग की बैठक में प्रखंड को-ऑडिनेटर पंकज कुमार ने जल सहियाओं को अपने पोषक क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को शौचालय के उपयोग के प्रति जागरूक करने, सामुदायिक स्वच्छता व व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देने, आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय का निर्माण कराने आदि बिंदुओं की जानकारी दी.