जून माह में संस्थागत प्रसव मात्र 44 प्रतिशत
Advertisement
संस्थागत प्रसव पर दें विशेष ध्यान : डीसी
जून माह में संस्थागत प्रसव मात्र 44 प्रतिशत पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित सूचना भवन में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के को-ऑर्डिनेशन की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने की. बैठक में जून माह में संस्थागत प्रसव मात्र 44 प्रतिशत एवं पूर्ण प्रतिरक्षण 93.1 प्रतिशत होने की […]
पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित सूचना भवन में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के को-ऑर्डिनेशन की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने की. बैठक में जून माह में संस्थागत प्रसव मात्र 44 प्रतिशत एवं पूर्ण प्रतिरक्षण 93.1 प्रतिशत होने की जानकारी दी गयी. साथ ही पूरे राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा भी हुई. उपायुक्त ने प्रखंडवार एचआर स्टेटस, संस्थागत प्रसव, सहिया के मानदेय भुगतान के बारे में जानकारी ली. उपायुक्त ने संस्थागत प्रसव पर विशेष ध्यान देने को कहा.
कहा कि पाकुड़ सदर प्रखंड संस्थागत प्रसव के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है. इस पर विशेष ध्यान दें. उपायुक्त ने सीएस सहित चिकित्सा विभाग को सभी कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग के निर्देश दिये. बैठक में उपविकास आयुक्त मनीष तिवारी, सीएस डॉ एनके मेहरा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एस तिर्की, थॉमस मुर्मू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement