पाकुड़ : महेशपुर विधान सभा क्षेत्र की जनता क्षेत्र की समस्याओं पर सुझाव दे तो अमल किया जायेगा. ये बातें विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने बुधवार की पाकुड़िया चौक पर लगी हाई मास्ट लाइट का उदघाटन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि पाकुड़िया में 200 केवीए का दो ट्रांसफारमर उपलब्ध कराया जायेगा.
पाइप लाइन जलापूर्ति योजना का विस्तार कर घर-घर पानी पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है. बाजार स्थित पीडब्ल्यूडी की खाली जमीन पर बस स्टैंड एवं कटरा निर्माण हेतु भी उच्च स्तरीय प्रयास जारी है. सिदो-कान्हू मोड़ के पास स्थित बांध तालाब के आस-पास पार्क निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराया जायेगा.
मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, इमानुएल मुर्मू, हारूण रशीद, हरिवंश चौबे, खुर्शीद आलम, जियाउल अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.