पाकुड़ : शहर के छोटी अलीगंज स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर से सोमवार की शाम को श्रीश्री वसंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा के प्रतिमा का भव्य विसर्जन जुलूस निकाला गया. विसर्जन जुलूस मंदिर परिसर से निकलकर पूरे शहर का भ्रमण किया. इसके बाद प्रतिमा को कालीभषाण पोखर में विसर्जन किया गया.
विसर्जन जुलूस गाजे-बाजे व ढाक के थाप के साथ मंदिर परिसर से निकाली गई. विसर्जन जुलूस में महिला, पुरूष व बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इससे पूर्व भक्तों द्वारा अबीर व गुलाल उड़ाये गये. मौके पर समिति के सचिव प्रणव कुमार सिंह, विजय कुमार भगत, सोनू स्वर्णकार, राजेश स्वर्णकार, सहदेव साह, दिगेश कुमार, आशीष कुणाल सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विसर्जन जुलुस में नगर थाना के एएसआइ सुरई तापे के नेतृत्व में पुलिस बल भी मौजूद थे.