पाकुड़िया : मनरेगा के तहत काम करने के एक महीना बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं किये जाने से आक्रोशित मजदूरों ने काम बंद कर दिया. मामला प्रखंड के फुलझींझरी पंचायत का है.
मनरेगा के तहत पंचायत में तालाब खुदाई का काम किया जा रहा था और कार्य प्रगति रहने के बावजूद काम कर रहे मजदूरों को एक माह बाद भी मजदूरी भुगतान नहीं किया गया. इससे नाराज मजदूरों ने तालाब खुदाई का कार्य बंद कर दिया.
मजदूर बुधन मुमरू, डिप्टी मुमरू, जीतन बास्की, हेमलाल आदि ने बताया कि तालाब में कार्य किया गया और एक माह बितने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं मिला. मुखिया गोमस्ता हेंब्रम ने कहा कि मनरेगा में जटिलता के कारण मजदूरों का भुगतान नहीं हो सका है.