23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थर व्यवसायियों ने दिया धरना

लघु खनिज नियमावली में संशोधन की मांग को लेकर पाकुड़ : क्वायरी ऑनर एसोसिएशन के बैनर तले मालपहाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के पत्थर व्यवसायियों ने सोमवार को समाहरणालय के निकट धरना दिया. धरना पर बैठे मालपहाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के खपड़ाजोला, पीपलजोरी, बाघाजोरी, राजबांध, घोड़ापहाड़ी के दर्जनों पत्थर व्यवसायी लघु खनिज नियमावली में संशोधन करने, खनन पट्टों […]

लघु खनिज नियमावली में संशोधन की मांग को लेकर

पाकुड़ : क्वायरी ऑनर एसोसिएशन के बैनर तले मालपहाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के पत्थर व्यवसायियों ने सोमवार को समाहरणालय के निकट धरना दिया. धरना पर बैठे मालपहाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के खपड़ाजोला, पीपलजोरी, बाघाजोरी, राजबांध, घोड़ापहाड़ी के दर्जनों पत्थर व्यवसायी लघु खनिज नियमावली में संशोधन करने, खनन पट्टों का नवीकरण एवं नये पट्टों की स्वीकृति प्रदान करने से संबंधित मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे.

धरना का नेतृत्व एसोसिएशन के ब्रिजलाल मध्याह्न्, संताल परगना औद्योगिक संघ के राणा राकेश प्रताप सिंह, बबलू सिंह, ललन सिंह, श्यामलाल मध्याह्न्, संजू एलानी आदि ने की. धरना को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के श्री मध्याह्न् ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा 27 फरवरी 2012 को दीपक कुमार बनाम हरियाणा राज्य सरकार के बीच एक मामले में प्रदेश सरकारों को छह माह के भीतर प्रदेश के खनिज नियमावली बनाने का आदेश दिया था परंतु झारखंड प्रदेश में 21 माह की अवधी बित जाने के बाद भी लघु खनिज नियमावली में संशोधन नहीं किया गया.

जिसके कारण खनन इकाइयों का पट्टों का नवीकरण और नये पट्टों की स्वीकृति नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण पत्थर व्यवसायियों को आंदोलन पर उतरना पड़ रहा है.

वहीं अपने संबोधन में एसोसिएशन के दुमका जिला अध्यक्ष राणा राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार के गलत नीतियों के कारण उद्योगपतियों के सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने कहा कि संशोधन नियमावली नहीं बनने की वजह से उद्योगपतियों को परेशानी उठानी पड़ रही है और मजदूरों के समक्ष पलायन की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

धरना स्थल पर श्री सिंह ने संताल परगना औद्योगिक संघ के अध्यक्ष सह विधायक नलिन सोरेन द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म करने की कि गयी अपील का पत्र भी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया. वहीं पूर्व स्पीकर आलमगीर आलम ने धरना पर बैठे पत्थर व्यवसायियों की समस्याओं का सरकार के साथ वार्ता कर निदान निकालने का आश्वासन दिया और अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म करने की अपील की.

विधायक श्री सोरेन एवं पूर्व स्पीकर श्री आलम की अपील पर एसोसिएशन द्वारा धरना खत्म किया गया और अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने की घोषणा की गयी. धरना के बाद एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व स्पीकर के नेतृत्व में डीसी से मिला और मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित मांग पत्र सौंपा.

धरना को सफल बनाने में राजू खेमानी, अनिल मध्याह्न्, राजीवचंद्र पांडेय, अशोक कुमार, प्रकाश खेमानी, कमल सिंह, राम मध्याह्न्, उदय लखवानी, राम चटर्जी आदि दर्जनों सक्रिय दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें