ऑटो रिक्शा ऑनर एसोसिएशन का निर्णय
पाकुड़ : जिला मुख्यालय के रेलवे मैदान में पाकुड़ जिला ऑटो रिक्सा ऑनर एसोसिएशन की बैठक बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता मानस चक्रवर्ती ने किया. बैठक में ऑटो रिक्सा चालकों एवं मालिकों की समस्याओं पर चर्चा हुई.
इस दौरान समस्या के निदान को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया गया. साथ ही कहा की हमारी प्रशासन ने हमारी मांगे नहीं मानी तो आंदोलन किया जायेगा.
बैठक में एसोसिएशन का चुनाव किया गया जिसमें अध्यक्ष अनुग्रहित प्रसाद साह, उपाध्यक्ष बबलू चौबे, बाबूराम मरांडी, मानस चक्रवर्ती, महासचिव हिसाबी राय, सचिव उज्जवल सेन, सह सचिव मो मजहर, मोनू आलम, निशांत पांडेय तथा कोषाध्यक्ष बालकृष्ण झा मनोनीत किये गये.
बैठक में एसोसिएशन के कार्य समिति सदस्य के रूप में मो युनूस, प्रणव भगत, जनार्धन सिंह, मो शाहनवाज, बचन भगत, चंदन रविदास, कालीशंकर भगत, कुंदर सिंह, खेमन साह, पप्पू रविदास चयनित किये गये. बैठक में उक्त समस्या के निदान को लेकर जिला प्रशासन से मिलकर वार्ता करने का निर्णय लिया गया और संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने पर सहमति व्यक्त की गयी.
एसोसिएशन के महासचिव श्री राय ने कहा कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन में ऑटो स्टैंड की व्यवस्था रेल प्रशासन द्वारा किया गया है. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा ऑटो चालकों को बेवजह परेशान कर रहा है.