लोक अदालत में हुई एसबीआइ के कार्यशैली की सराहना
Advertisement
लोक अदालत में तीन मामले निष्पादित
लोक अदालत में हुई एसबीआइ के कार्यशैली की सराहना 29 हजार रुपये की वसूली के साथ 42 हजार रुपये का सटलमेंट किया गया पाकुड़ : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश घनश्याम मल्लिक, जिला […]
29 हजार रुपये की वसूली के साथ 42 हजार रुपये का सटलमेंट किया गया
पाकुड़ : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश घनश्याम मल्लिक, जिला जज प्रथम ओमप्रकाश श्रीवास्तव, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
अवसर पर तीन मामलों का निष्पादन किया गया जबकि 29 हजार रुपये की वसूली गयी. वहीं 42 हजार रुपये का सटलमेंट किया गया. संबोधित करते हुए श्री मल्लिक ने कहा कि लोक अदालत में मामले का निबटारा सुलह-समझौते के माध्यम किया जाता है. उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक के कार्यों की सराहना करते हुए बैंक द्वारा हमेशा सामाजिक कार्य किये जाने की बात कही. मौके पर एसडी जेएम डीसी अवस्थी, क्षेत्रीय प्रबंधक संजय सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रो त्रिवेणी भगत ने किया.
बेंच के माध्यम से हुआ निबटारा
नेशनल लोक आदालत के मौके पर बेंच के माध्यम से बैंक से संबधित मामलों का निबटारा किया गया. जिसमें न्यायिक दंडाधिकारी एमसी नारायण, प्रो त्रिवेणी भगत, सुशील कुमार चार, मानिक चन्द्र देव, समीर कुमार मिश्रा, भरतीय स्टेट बैंक के आर के बैठा सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement