पाकुड़िया : झारखंड मुक्ति मोरचा कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को जोका में हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक सुफल मरांडी ने की. इसमें पर्यवेक्षक हरिवंश चौबे द्वारा प्रखंड स्तरीय कमेटी को लेकर जारी किये गये पत्र पर चर्चा की गयी और नयी कमेटी के गठन का विरोध किया गया.
पूर्व विधायक श्री मरांडी ने कहा कि पंचायत, प्रखंड व जिला कमेटी का गठन पूर्व में किया गया है. इसकी सूची केंद्रीय समिति को भेजी भी गयी है. उन्होंने बताया कि साजिश के तहत पार्टी में मतभेद पैदा करने के लिए नयी कमेटी का गठन किया जा रहा है. जिसका विरोध किया जायेगा.
इस अवसर पर अब्दुल अदुद, जॉन मुमरू, हबीबुर रहमान, सनाउल, बाबर अली मरांडी, जोसेफिना हेंब्रम, मनीला हांसदा, गेमानियल टुडू, हारून रसीद, अशोक भगत, हरेराम चौबे आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.