पाकुड़ : जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में जिले के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ मंगलवार को डीइओ ने बैठक की.
जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान बालेश्वर सहनी ने प्रधानाध्यापक को उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का आवेदन प्रपत्र राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए भेजने का निर्देश दिया.
इसके साथ ही राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत भवन निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश सर्वशिक्षा अभियान के सहायक व कनीय अभियंताओं को दिया गया. उन्होंने छात्रवृत्ति के लिए बच्चों के आधार पंजीयन व बैंक खाता खोलने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
वही बैठक में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2014 के परीक्षा केंद्र का निर्धारण व विद्यालयों में उपस्कर की उपलब्धता पर चर्चा की गयी. साथ ही छात्र हित में केंद्र का निर्धारण करने का निर्णय लिया गया. डीइओ ने शिक्षकों के भविष्य निधि अद्यतन लेखा, भारत स्काउड़ गाइड प्रशिक्षण, अग्निशमन यंत्र के संचालन करने आदि से संबंधित रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई. मौके पर रोशन मुमरू, वंदना साहा, कौशर कबीर, पुलक मित्र, बैद्यनाथ सिंह आदि मौजूद थे.