पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत के बीपीएल एवं एपीएल योजना के दर्जनों लाभुकों ने मंगलवार को मुखिया एवं राशन डीलर के खिलाफ पंचायत भवन के सामने प्रदर्शन किया. दर्जनों की संख्या में लाभुक पहुंचे और डीलर द्वारा दो माह से अनाज नहीं दिये जाने को लेकर मुखिया व राशन डीलर के खिलाफ नारेबाजी की.
लाभुक अख्तार शेख, अजमाइल शेख, ताजू शेख, मानिक दास, जहानारा बेवा, ताहिरण बेवा, राधा दास, अमीना बेवा आदि ने बताया कि बीते दो माह से राशन डीलर द्वारा अनाज नहीं दिया जा रहा.
उन्होंने बताया कि अनाज की मांग करने पर डांट फटकार कर डीलर द्वारा भगा दिया जाता है. उक्त लाभुकों के मुताबिक मुखिया से भी उक्त मामले की शिकायत की गयी, लेकिन कार्रवाई उनके स्तर से नहीं हुई.
क्या कहा मुखिया ने
संग्रामपुर के मुखिया राजेश माल पहाड़िया ने कहा कि लाभुकों की मांग जायज है. उन्होंने बताया कि लाभुकों की शिकायत एसडीओ एवं डीसी से की गयी है. मुखिया ने बताया कि लाभुकों को नियमित राशन व केरोसिन मुहैया कराने का प्रयास किया जायेगा.