खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी ने की समीक्षा बैठक, कहा
पाकुड़ : विकास कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही कार्यो में गुणवत्ता बरतने के साथ समय सीमा पर काम पूरा करें. विकास व कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को समाहरणालय के सूचना भवन में जिला योजना समिति की बैठक के बाद ग्रामीण कार्य व खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी ने उक्त बातें कही.
कहा कि 15 दिनों में पाकुड़–बरहरवा मुख्य सड़क को चालू करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है. बरसात के बाद ध्वस्त पुलों, क्षतिग्रस्त सड़के, आवश्यक ग्रामीण सड़कों व पुलिया का निर्माण कराने के लिए डीपीआर बनाने का आदेश दिया गया है. चापानल की मरम्मत का प्रमाण पत्र पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा देने के बाद ही राशि का भुगतान करने के आदेश पेयजल स्वच्छता विभाग के अभियंता को दिया. विद्युत विभाग को बिना कनेक्शन दिये लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बीपीएल परिवार को भेजे गये विद्युत विपत्र में सुधार करने का निर्देश दिया.
मौके पर डीसी फिदेलिस टोप्पो, डीडीसी संजीव शरण, विधायक अकिल अख्तर, मिस्त्री सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन, उपाध्यक्ष अजीजूल इस्लाम, सांसद प्रतिनिधि सुनील सिन्हा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.