पाकुड़ : शहर से सटे हरतक्कीतल्ला गांव में गुरुवार को ग्रामीण काली मां की प्रतिमा से सोने का जीभ चुरा लिया है. मंदिर के अस्थायी पुजारी लालकुमार राय ने थाने में आवेदन देकर इसकी शिकायत की है.
शिकायत के बाद पुलिस मंदिर पहुंची ओर मामले की छानबीन की. देखा मां काली की प्रतिमा में लगाया गया सोने का जीभ गायब था. जबकि मां के आंख व टीका भी सोने का बना हुआ था उसे चोरों ने नहीं चुराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. खबर है कि इस मंदिर में यह तीसरी चोरी है. इसके पहले दो बार हुई चोरी का परदाफाश नहीं हो पाया. अब तीसरी चोरी ने पुलिस को चुनौती दे दी है. बता दें कि यह मंदिर आस पास के लोगों के आस्था का केंद्र है. रोजाना दर्जनों की संख्या में लोग इस ग्रामीण काली मंदिर में पूजा करने को आते हैं. हालांकि थाने में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अब देखना यह है कि इस चोरी का भी परदाफाश हो सकता है या यह भी ठंडे बस्ते में चला जायेगा.
पुजारी ने की शिकायत
मंदिर के अस्थायी पुजारी लाल कुमार राय ने पुलिस को बताया है कि बुधवार को रोजाना की तरह पूजा पाठ करके उन्होंने मंदिर को बंद किया था. गुरुवार सुबह जब मंदिर साफ सफाई के लिए पहुंचे तो उनकी नजर मां काली की प्रतिमा पर पड़ी तो सोने का बना जीभ गायब देखा.
मंदिरों में चोरी की यह पांचवीं घटना
मंदिर में चोरी की यह पांचवीं घटना है. इसके पहले भी दो साल पहले शहर के प्रसिद्ध सिंहवाहिनी मंदिर व कालीबाड़ी में मां की प्रतिमा के आभूषणों की चोरी हो चुकी है. गुरुवार को जिस हरतक्कीतल्ला ग्रामीण काली मंदिर में चोरी हुई है वहां भी यह तीसरी घटना है.