महेशपुर : प्रखंड क्षेत्र के पथरिया पंचायत अंतर्गत पथरिया से सामू बरमसिया जाने वाली मुख्य सड़क पर मिट्टी-मोरम कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ से की है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण पांच वर्ष पूर्व प्रखंड कार्यालय के माध्यम से कराया गया था.
ग्रामीण अब्दुल रसीद, युसुफ खान, बबुआ मंडल, मानिक मंडल, गणोश भगत ने बताया कि पंचायत सचिव मो जहीरून व मुखिया द्वारा फिर से मिट्टी-मोरम का कार्य कराया जा रहा है. इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है. पंचायत के मुखिया अंजली बेसरा ने बताया कि निर्माण में शिकायत मिलने के बाद कार्य बंद करा दिया गया है, भुगतान पर भी रोक लगा दिया गया है.