Advertisement
दो ग्रुपों में बंटें ग्रामीण अपने लोगों के चयन पर अड़े
सीडीपीओ ने किया ग्रामसभा को स्थगित हिरणपुर : प्रखंड के चौकीढ़ाब आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका व सहायिका के चयन को लेकर आयोजित ग्रामसभा में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामसभा की कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई ग्रामीण दो ग्रुपों में बंटकर अपने-अपने पक्ष के महिला को सेविका के पद पर चयनित करने की मांग करने […]
सीडीपीओ ने किया ग्रामसभा को स्थगित
हिरणपुर : प्रखंड के चौकीढ़ाब आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका व सहायिका के चयन को लेकर आयोजित ग्रामसभा में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामसभा की कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई ग्रामीण दो ग्रुपों में बंटकर अपने-अपने पक्ष के महिला को सेविका के पद पर चयनित करने की मांग करने लगे.
ग्रामीणों द्वारा किये गये हंगामा की वजह से प्रभारी सीडीपीओ देवराज गुप्ता ने ग्रामसभा स्थगित कर दी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी सेविका के पद के लिए स्नातक उत्तीर्ण पकलू सोरेन एवं विकलांग मैट्रिक पास मंजु कुमारी द्वारा आवेदन जमा किया गया था. मुखिया शर्मिला टुडू, सुपरवाइजर टुशी मंडल एवं ग्राम प्रधान की मौजूदगी में सेविका पद के लिए प्राप्त पांच आवेदनों पर चयन के लिए कार्रवाई शुरू की गयी.
चौकीढ़ाब के आदिवासी ग्रामीणों द्वारा पकलू सोरेन को उच्च शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सेविका पद पर चयन करने की मांग करने लगे. वहीं गांव के अधिकांश ग्रामीण विकलांग मंजू कुमारी को चयनित करने की मांग करने लगे. सेविका चयन को लेकर मौजूद ग्रामीणों के दो गुटों में बट जाने व हंगामा किये जाने की वजह से सीडीपीओ देवराज गुप्ता ने ग्रामसभा स्थगित करने की घोषणा की.
क्या कहा प्रभारी सीडीपीओ ने
सेविका व सहायिका चयन प्रक्रिया को लेकर प्रभारी सीडीपीओ देवराज गुपता ने बताया कि विरोध होने के कारण प्राप्त आवेदनों को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के हंगामा के कारण ग्रामसभा स्थगित कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement