ग्रामीणों ने की जांच की मांगपाकुड़. जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत न्यू अंजना से नारायणखोर जयकिस्टोपुर सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया है. रविवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीण योजना स्थल पर पहुंचे और घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर रोक लगाने व इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीण अजफारूल शेख, साफिकुल इस्लाम, सलाम शेख, सुकुर शेख, इस्माइल आदि ने बताया कि पूर्व में सड़क पर ही धुल कण फेंकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि घटिया निर्माण की वजह से सड़क के किनारे बनाये गये गार्डवाल में दरार आ गयी है. उन्होंने बताया कि योजना स्थल पर न तो सूचना पट्ट लगाया गया है और न ही पथ निर्माण विभाग के अभियंता देखरेख करने पहुंचते है. ग्रामीणों के मुताबिक प्राक्कलन के मुताबिक सड़क की चौड़ाई भी नहीं है. निर्माण कार्य का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि 5.5 किलोमीटर तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास वर्ष 2013 में किया गया और आज तक विभाग उसे पूरा नहीं करा पाया है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र घटिया निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगायी गयी तो समाहरणालय में प्रदर्शन किया जायेगा.——————————-क्या कहना है विभाग का.ग्रामीणों ने अबतक कोई लिखित शिकायत नहीं की है. योजना स्थल की जांच की जायेगी और ग्रामीणों द्वारा लगाये गयेे आरोप यदि सही पाये गये तो संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उक्त बाते कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग महेंद्र सिंह ने कही…………………..फोटो संख्या 1 – विरोध जताते ग्रामीण.फोटो संख्या 2 – निर्माणाधीन सड़क.
ग्रामीणों ने किया घटिया सड़क निर्माण का विरोध
ग्रामीणों ने की जांच की मांगपाकुड़. जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत न्यू अंजना से नारायणखोर जयकिस्टोपुर सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया है. रविवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीण योजना स्थल पर पहुंचे और घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर रोक लगाने व इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीण अजफारूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement