हिरणपुर : प्रखंड के तारापुर गांव के निकट ओमनी के धक्के से मंगलवार को रानी कुमारी (सात वर्ष) जख्मी हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंच कर मारूती ओमनी में तोड़फोड़ की व सड़क जाम कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर तीन बजे रानी सड़क पार कर रही थी.
इसी दौरान मारूती संख्या जेएच 04 सी-5734 ने धक्का मार दिया. ओमनी से धक्का लगने के कारण बच्ची जख्मी हो गयी. आस-पास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक केदारनाथ दुबे व थाना प्रभारी बनारसी प्रसाद सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और चालक को गिरफ्तार कर लिया.जख्मी बच्ची दुमका जिले के काठीकुंड गांव की निवासी है और वह अपने रिश्तेदार के यहां तारापुर आयी थी.