इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट टूर्नामेंट का एसपी ने किया उद्घाटन
पाकुड़ : झारखड क्रिकेट एसोसिएशन पाकुड़ द्वारा बुधवार को रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में इंटर डिस्ट्रिक अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसपी अनूप बिरथरे ने किया. पहला मुकाबला हजारीबाग व जामताड़ा टीम के बीच हुआ. इसमें हजारीबाग ने 133 रन से जामताड़ा को पराजित किया. टॉस जीतकर हजारीबाग पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गवां कर 234 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए जामताड़ा की टीम 34.1 ओवर में 101 रनों में सिमट गयी.
अंपायर की भूमिका आलोक एवं संजीव थे. इस अवसर पर एसोसिएशन के वीरेंद्र पाठक, प्रणय तिवारी, रणवीर सिंह, पवन कुमार, जिला खेलकूद संघ के सचिव पिंटू सिंह, अखिलेश चौबे, संतोष कुमार आदि थे.