पाकुड़: आगामी 12 अप्रैल से जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कृष्ण कुमार दास ने दी. मंगलवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में डीसी श्री दास ने बताया कि राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 12 अप्रैल, 10 मई, 14 जून, 12 जुलाई एवं नौ अगस्त को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. आयोजित शिविर में बूथ लेवल अधिकारी प्रपत्र 6,7,8 तथा 8 क के साथ मौजूद रहेंगे.
डीसी ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी आयोजित शिविर में मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने, नाम हटाने व एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम स्थानांतरण करने को लेकर मतदाताओं को प्रपत्र मुहैया करायेंगे.
उन्होंने बताया कि सौ प्रतिशत फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र को ई-मेल, मोबाइल एवं आधार से जोड़ने का काम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शून्य इरर वोटर कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मौके पर एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद झा, अपर समाहर्ता गंदूर उरांव आदि मौजूद थे.