जिला परिषद की बैठक में प्रस्ताव सरकार को भेजने का निर्णय
पाकुड़ : समाहरणालय स्थित प्रगति भवन में मंगलवार को जिला परिषद की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन ने की. बैठक में जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया तथा सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया.
जिप अध्यक्ष ने प्राथमिक शिक्षकों की छुट्टी पंचायत प्रतिनिधियों से स्वीकृत कराने तथा छुट्टी लेने के पूर्व शिक्षकों से वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर डीएसइ को अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. बैठक में बीआरजीएफ की तीन करोड़ रुपये की राशि की योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी.
इस राशि से सड़क, नाली, पुलिया, जलापूर्ति आदि योजनाएं लेने का निर्णय लिया गया. बैठक में पंचायती राज से प्राप्त 17.38 लाख रुपये की राशि से पाकुड़िया प्रखंड में आठ दुकान निर्माण कराने को स्वीकृति दी गयी. जिला परिषद की बैठक में दैनिक मजदूरी पर काम कर रहे नौ कर्मियों का 31 मार्च 2014 तक अवधी विस्तार करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में आरइओ की वैसी सड़कें जिसमें आंशिक मरम्मत की जरूरत है को पंचायत समिति से पारित कराकर आरइओ से एनओसी लेने के बाद मनरेगा से मरम्मत कार्य कराने का निर्णय लिया गया.
बैठक में अनुपस्थित पाये गये अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण व जिला पंचायती राज पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया गया.
मौके पर डीडीसी संजीव शरण, जिप उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, डीएसइ अरूण कुमार, खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, जिला भु–अजर्न पदाधिकारी, सिविल सजर्न, सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि शाहवाज आलम, जिप सदस्य प्रियंका देवी, बाबूधन मुमरू, हाजीकुल आलम, सजनी टुडू, जुलीख्रिस्टमुनी हेम्ब्रम, फुलमुनी हेंब्रम आदि मौजूद थे.