महेशपुर . प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शनिवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें अंचलाधिकारी अनूज बांडो एवं सीआइ रंजीत दास व अंचल कर्मी मौजूद थे. अंचलाधिकारी श्री बांडो ने निर्देश दिया गया कि इसी तरह वृद्धा पेंशन शिविर सभी पंचायतों में भी लगाये जाये.
जिससे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन के लिए 60-70 लाभुकों जो हर जाति समुदाय के हो जिन्हें सम्मलित करके चिह्नित कर सूची बनायी जाये.
श्री बांडो ने निर्देश दिया कि वैसे लोगों की सूची होनी चाहिए जो व्यक्ति के पास बीपीएल कार्ड हो तथा उसकी उम्र 40 से 70 वर्ष के बीच हो. इसके अलावे विकलांग पेंशन के लिए 80 फीसदी सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य होगा. बीपीएल कार्डधारी के अलावे जिसकी आय दस हजार पांच सौ से कम सलाना हो उस व्यक्ति को भी वृृद्धा पेंशन का लाभ मिलेगा.