17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय सोहराय पर्व का समापन

आदिवासी समाज को एकजुट करने में आगे आयें युवा : स्टीफन केकेएम कॉलेज में वाणिज्य एवं एमए की पढ़ाई इसी सत्र : अनिलप्रतिनिधि, पाकुड़आदिवासी कल्याण छात्रावास द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सोहराय पर्व का समापन रविवार को हुआ. कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज परिसर में आयोजित समापन कार्यक्रम में महेशपुर झामुमो विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक […]

आदिवासी समाज को एकजुट करने में आगे आयें युवा : स्टीफन केकेएम कॉलेज में वाणिज्य एवं एमए की पढ़ाई इसी सत्र : अनिलप्रतिनिधि, पाकुड़आदिवासी कल्याण छात्रावास द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सोहराय पर्व का समापन रविवार को हुआ. कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज परिसर में आयोजित समापन कार्यक्रम में महेशपुर झामुमो विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल मुर्मू, पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने हिस्सा लिया. अतिथियों, कॉलेज के व्याख्याताओं एवं छात्रावास के छात्र छात्राओं ने मांदर की थाप पर गीत व नृत्य में भी हिस्सा लिया. विधायक श्री मरांडी ने कहा कि आदिवासी समाज को एकजुट में बांधे रखने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. पठन पाठन के साथ-साथ आदिवासी छात्र छात्राएं अपने समाज को आगे बढ़ाने में भी अपनी जिम्मेवारी निभाये. वहीं विधायक डॉ श्री मुर्मू ने कहा कि जिले के एकमात्र अंगीभूत केकेएम कॉलेज में वाणिज्य एवं एमए की पढ़ाई इसी सत्र में चालू हो के लिए कुलपति का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े पाकुड़ जिले को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ सीएस झा, प्रो जोयेल मुर्मू, डॉ प्रसन्नजीत मुखर्जी, पूर्व विधायक अकिल अख्तर, सतोंशिल टुडू, स्टीफन मुर्मू, बाबूधन बास्की, अनिता किस्कू , मुनीराम किस्कू, बाबूधन मरांडी आदि थे………….फोटो संख्या 6 – मंचासिन विधायक व अन्य.फोटो संख्या 8 – नाचते गाते छात्रावास के छात्र छात्रा.फोटो संख्या 7 – कार्यक्रम में भाग लेते लोग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें