फोटो संख्या 4 – डीएलसीसी की बैठक करते डीडीसी नेसार अहमद.बैंकों के शाखा प्रबंधकों को दिया सीडी रेसियो बढ़ाने का निर्देशसंवाददाता, पाकुड़ समाहरणालय में डीडीसी नेसार अहमद की अध्यक्षता में जिलास्तरीय परामर्शदातृ समिति की बैठक हुई. जिसमें डीडीएम नाबार्ड प्रशांत दुबे, एलडीएम, जिला कृषि पदाधिकारी के अलावा सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने हिस्सा लिया. अवसर पर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, साख योजना, स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के प्राप्त लक्ष्यों की जानकारी बैंक से ली गयी. लक्ष्य से कम सीडी रेसियो पाये जाने पर डीडीसी ने बैंकों के शाखा प्रबंधकों को सीडी रेसियो बढ़ाने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना तहत स्वीकृत आवेदनों पर अब तक ऋण बैंकों द्वारा मुहैया नहीं कराये जाने को गंभीरता से लेते हुए डीडीसी ने शीघ्र लंबित आवेदनों पर ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में एनआरएलएम के तहत स्वयं सहायता समूहों के गठन के उपरांत उन्हें दी जाने वाली ऋण की जानकारी ली गयी और एसएचजी ग्रुपों को निर्धारित समय के अंदर ऋण राशि मुहैया कराने के निर्देश दिये गये. बैंकों के शाखा प्रबंधकों द्वारा बकाया ऋण वसूली में हो रही परेशानी की ओर भी डीडीसी का ध्यान आकृष्ट कराया गया. डीडीसी ने ऋण वसूली में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.
ओके ::::: डीडीसी ने की डीएलसीसी की बैठक
फोटो संख्या 4 – डीएलसीसी की बैठक करते डीडीसी नेसार अहमद.बैंकों के शाखा प्रबंधकों को दिया सीडी रेसियो बढ़ाने का निर्देशसंवाददाता, पाकुड़ समाहरणालय में डीडीसी नेसार अहमद की अध्यक्षता में जिलास्तरीय परामर्शदातृ समिति की बैठक हुई. जिसमें डीडीएम नाबार्ड प्रशांत दुबे, एलडीएम, जिला कृषि पदाधिकारी के अलावा सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने हिस्सा लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement