पाकुड़ : सदर प्रखंड के नवरोतमपुर एवं सोलागढ़िया में मंगलवार को ठनका गिरने से छह पशु की मौत हो गयी. मंगलवार को हुई तेज बारिश व ठनका गिरने से जहां नवरोतमपुर गांव निवासी सफीकुल शेख व जीतेन मुमरू का एक एक बैल ठनका की चपेट में आकर घटना स्थल पर ही मर गया.
वहीं सोनाजोड़ी पंचायत अंतर्गत सोलागढ़िया गांव में अचानक ठनका गिरने से पलटन किस्कू के चार भैंस की मौत हो गयी.
पलटन किस्कू खेत में भैंस चारा रहा था इस दौरान ठनका भैंस पर गिरा जिससे घटना स्थल पर ही भैंस की मौत हो गयी.