पाकुड़ : तीन साल पूर्व जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के जोरडीहा पंचायत के एक आदिवासी लड़की को काम दिलाने का भरोसा दिलाकर दिल्ली ले जाया गया था. चाइल्ड लाइन कोलब सेंटर के सहयोग से उसे वापस लाया गया.
चाइल्ड लाइन के रोशन मिश्र ने बताया कि दिल्ली से वापस लौटी लड़की को उसके परिजनों के हवाले किया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि झारखंड सेवा कॉन्वेंट सर्विस में नौकरी दिलाने के नाम पर धरमपुर घघरी निवासी लक्ष्मण मरांडी दिल्ली ले गया था. ऐसे कई गिरोह आदिवासी गांवों में सक्रिय है.