हिरणपुर : प्रखंड मुख्यालय के वन विभाग के परिसर में लाखों रुपये के जब्त की गयी लकड़ी सड़ रही है.
मामले को लेकर रेंजर कृष्णनंदन प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2010 में 300 सेफ्टी लकड़ियों की नीलामी को लेकर निगम को पत्रचार किया गया और लकड़ियां भी सौंप दी गयी है. फिलवक्त निगम की लापरवाही की वजह से लाखों रुपये की लकड़ी बरबाद हो रही है.