17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारंपरिक हथियार से लैस महिलाओं ने जताया विरोध

रैयतों की अनुमति बिना भवन निर्माण कराने पर भड़के ग्रामीण ग्रामीणों व पदाधिकारियों से हुई नोक-झोंक अमड़ापाड़ा : सांसद विजय हांसदा के द्वारा प्रखंड के पचुवाड़ा पंचायत के बरमसिया गांव में बनने वाले लिट्टीपाड़ा बहुद्देशीय जल परियोजना का विरोध करते हुए काम बंद कराये जाने के बाद दूसरे दिन गुरुवार को भी काफी संख्या में […]

रैयतों की अनुमति बिना भवन निर्माण कराने पर भड़के ग्रामीण

ग्रामीणों व पदाधिकारियों से हुई नोक-झोंक
अमड़ापाड़ा : सांसद विजय हांसदा के द्वारा प्रखंड के पचुवाड़ा पंचायत के बरमसिया गांव में बनने वाले लिट्टीपाड़ा बहुद्देशीय जल परियोजना का विरोध करते हुए काम बंद कराये जाने के बाद दूसरे दिन गुरुवार को भी काफी संख्या में पारंपरिक हथियारों से लैस आदिवासी महिलाओं ने कार्य स्थल पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. गौरतलब हो कि उपरोक्त जलापूर्ति योजना के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्य शुरू कराया गया था. इस बीच महिलाओं व ग्रामीण की पुलिस व पदाधिकारियों के साथ नोक-झोंक भी हुई थी. इस मामले को लेकर सांसद विजय हांसदा की ओर से तत्काल यह कहते हुए कार्य बंद करा दिया गया कि जबरन किसी आदिवासी की जमीन को सरकार नहीं ले सकती है.
मालूम हो कि बरमसिया मौजा के थाना संख्या 12 के खाता नं0 32 के प्लाॅट नं0 463, 462, 465 पर 217 करोड़ की लागत से बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण किया जाना है. इस योजना में 25 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर कुल 267 गांव को शुद्ध पेयजल मुहैया होगी. ग्रामीणों का मानना है कि जिला प्रशासन ने बगैर रैयतों को सूचना दिये जमीन पर भवन निर्माण शुरू करा दिया जो उसकी मनमानी को दर्शाता है. मौके पर सीओ सफी आलम, थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रसाद पांडेय सहित विभिन्न थानों के पुलिस बल उपस्थित थे.
स्थल पर तैनात थे भारी संख्या में पुलिस बल
गुरुवार को भी उपायुक्त के निर्देश पर कार्य स्थल पर काफी संख्या में पुलिस जवानों को लगाया गया था. मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे. हालांकि दोपहर बात ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए कार्य शुरू नहीं कराया गया. साथ ही कार्य स्थल पर लगाये गये जेसीबी को बाद में हटा लिया गया. दोपहर बाद कार्य स्थल पर तैनात किये गये पुलिस पदाधिकारी व जवानों को हटा लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें