पाकुड़ : समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी फिदेलिस टोप्पो की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को हुई. इसमें अधिकारियों सहित स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में बिंदुवार मतदाता जागरूकता अभियान की गहन समीक्षा की गयी तथा अब तक किये गये कार्यो की जानकारी स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से ली गयी.
इस दौरान मतदान दिवस 24 अप्रैल को मतदाता शत प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग कर सके को लेकर एनजीओ प्रतिनिधियों को आगे के कार्यक्रमों को बताया गया और गांव से बाहर गये मतदाताओं को मतदान दिवस के मौके पर गांव में आकर मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सभी प्रखंडों में मुखिया एवं ग्राम प्रधान की मौजूदगी में जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ को दिये गये.
साथ ही जल सहिया एवं सहिया का सहयोग मतदाता जागरूकता अभियान में लेने का निर्णय लिया गया. डीसी ने मॉडल एवं आइडियल व सामान्य मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए प्रतीक्षालय का व्यवस्था करने को लेकर भी चर्चा की. मौके पर डीडीसी संजीव शरण, अपर समाहर्ता गंदूर उरांव, जिला संपर्क पदाधिकारी सकिल अहमद, बीडीओ, सीओ एवं दर्जनों स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. यहां उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के वक्त जिले के मजदूरों के हो रहे पलायन के मामले को लेकर प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया और गुरूवार को बैठक की गयी.