15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टॉलों पर उमड़ी युवाओं की भीड़

पाकुड़ में रोजगार मेला का आयोजन पाकुड़ : दीनदयाल अन्तोदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सौजन्य से स्थानीय रवींद्र भवन में शनिवार को रोजगार सह लोन मेला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव दिलीप कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी […]

पाकुड़ में रोजगार मेला का आयोजन

पाकुड़ : दीनदयाल अन्तोदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सौजन्य से स्थानीय रवींद्र भवन में शनिवार को रोजगार सह लोन मेला का आयोजन किया गया.
जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव दिलीप कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव, एलडीएम विकास कुमार सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष देवेन्द्र मंडल सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार की ओर से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजित कराने से क्षेत्र में बेरोजगारी काफी हद तक दूर होगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवक-युवती रोजगार के लिए इधर-उधर भटकते को विवश है. इस तरह के कार्यक्रम से बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार का साधन मिलेगा. वही युवाओं को लोन देने के लिए भी विभिन्न बैंकों की ओर से स्टॉल लगायी गयी थी. जिसमें कंपनी के विभिन्न पदों में नौकरी एवं लोन लेने के लिए सैकड़ों अभ्यर्थियों की लंबी कतार लगी थी. मौके पर बीस सूत्री के उपाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, बीस सूत्री सदस्य अनुग्राहित साहा, हिसाबी राय, राज्य समन्वयक सुमित कुमार, सीएमएम सुषमा उरांव, सीओ समा प्रवीर, जय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें