पाकुड़ : आपसी विवाद में घर छोड़ कर गये असलम अंसारी को ढ़ूढने में पूरे दिन पाकुड़ पुलिस परेशान रही. जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 10 की वार्ड पार्षद शहनाज खातून व उसके पति असलम अंसारी के बीच किसी बात को लेकर नोक-झोंक हुई थी. इस कारण गुस्से में आ कर विगत चार सितंबर की शाम करीब 3:30 बजे अपने मोटरसाइकिल से वह निकल गया था. जो दूसरे दिन भी वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों में चिंता सताने लगी. मामले को लेकर असलम के पिता मंसूर अली ने थाना में अवेदन देकर गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है. पुलिस असलम के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्हें ढ़ूढने को लेकर पूरे दिन परेशान रही.
शाम करीब पांच बजे असलम ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर यह जानकारी दी कि वह पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान में है. जल्द ही वह वापस लौट जायेगा. उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि अपना मोटरसाइकिल राजग्राम स्टेशन के समीप एक घर में लगाया है. इधर इस सूचना पर परिजनों ने जा राहत की सांस ली है. वहीं पुलिस को भी राहत मिली है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी इंदुशेखर झा ने बताया कि पत्नी से किसी बात से लेकर हुए विवाद के बाद गुस्सा में असलम बाहर चला गया था. जो वापस लौट रहा है. असलम के आने के बाद ही बाकी चीजों की जानकारी स्पष्ट हो पायेगी.