30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में अब तक डेंगू के 10 मरीज मिले

प्रकोप . लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर में डेंगू ने पसारा पांव, लोगों में दहशत पाकुड़ के हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है. पिछले वर्ष भी संग्रामपुर में डेंगू फैला था. इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग नहीं चेता. स्वास्थ्य विभाग की कोशिशें नाकाफी साबित हो रही है और मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. हिरणपुर : […]

प्रकोप . लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर में डेंगू ने पसारा पांव, लोगों में दहशत

पाकुड़ के हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है. पिछले वर्ष भी संग्रामपुर में डेंगू फैला था. इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग नहीं चेता. स्वास्थ्य विभाग की कोशिशें नाकाफी साबित हो रही है और मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं.
हिरणपुर : लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर में डेंगू अपना पांव पूरी तरह है पसार चुका है. जबरदाहा गांव में दूसरे दिन भी डेंगू के छह नये मरीज पाये गये हैं. सभी का इलाज भागलपुर में चल रहा है. हिरणपुर खास के मनोवरा वीवी, हीना परवीन के अलावे अन्य लोग भी पीड़ित बताये जाते हैं. बहरहाल उपरोक्त क्षेत्र में तेजी से डेंगू फैलने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. मामूली वायरल फीवर होने पर भी लोगों को डेंगू का डर सताने लगता है.
स्वास्थ्य विभाग की कोशिशें नाकाफी : इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मामले में केवल खानापूर्ति की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच कर डेंगू से बचाव के उपाय को लेकर केवल सुझाव दे रही है. जिससे वहां के लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश भी देखा जा रहा है.
रोगियों का भागलपुर में चल रहा इलाज
डेंगू की रोकथाम को लेकर मंत्री से मिले आजसू नेता
पूर्व जिला परिषद सदस्य सह आजसू प्रखंड अध्यक्ष हाजीकुल आलम व पूर्व जिप अध्यक्ष सह आजसू पार्टी नेत्री गेमलिना सोरेन ने संयुक्त रूप से पाकुड़ 20 सूत्री प्रभारी सह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी से रांची में मुलाकात कर पाकुड़ जिले में डेंगू की रोकथाम को लेकर एक पत्र सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि बरसात के समय पाकुड़ में डेंगू तेजी से फैलता है. कई लोगों की जान अब तक डेंगू से जा चुकी है. मंत्री श्री चौधरी से मांग किया कि पाकुड़ जिले को डेंगू मुक्त जिला बनाये जाने को लेकर ठोस पहल सरकार की ओर से हो. साथ ही इलाज की समुचित व्यवस्था की जाये.
बीडीओ ने लिया गांव का जायजा
लिट्टीपाड़ा में डेंगू के चार नये मरीज सामने आने के बाद प्रखंड प्रशासन गंभीर हुआ है. क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप को लेकर बुधवार को हिरणपुर के बीडीओ गिरिजा शंकर महतो ने लिट्टीपाड़ा क्षेत्र के कमलघाटी व जबरदाहा सहित कई गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों से जानकारी ली. वहीं डेंगू जैसे गंभीर बीमारी से बचने के लिए बीडीओ श्री महतो ने ग्रमीणों को घर के इर्द-गिर्द फैली गंदगी को साफ करने का सुझाव दिया. इसके साथ ही जबरदाहा गांव में सड़क पर गंदगी व नाला में जलजमाव को लेकर नाराजगी जतायी. बीडीओ ने कहा कि घर के सामने गंदगी फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके पश्चात बीडीओ श्री महतो जबरदाहा स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंच कर स्कूली बच्चों को अपने-अपने अभिभावकों को घर के चारों ओर साफ-सफाई रखने की बात कहने की बात कही.
झामुमो नेता ने लिट्टीपाड़ा के जबरदाहा में स्वास्थ्य कैंप लगाने की मांग
झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अजीजुल इस्लाम ने सिविल सर्जन से लिट्टीपाड़ा के जबरदाहा पंचायत में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाये जाने की मांग की है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से यह भी मांग किया है कि जिले में जहां-जहां डेंगू प्रभावित क्षेत्र है, वहां स्वास्थ्य विभाग अविलंब कैंप लगाये ताकि आम लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा के जबरदाहा व आस-पास के क्षेत्र में तेजी से डेंगू का कहर जारी है. अधिकांश लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गयी है.
क्या कहते हैं सीएस
हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा के क्षेत्रों में डेंगू फैलने की सूचना मिली है. लिट्टीपाड़ा के जबरदाहा में स्वास्थ्य टीम भेजी गयी है. वहीं कमलघाटी में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हालात का जायजा लेने भेजा जायेगा. नेश्नल मेडिकल मोबाइल टीम को भी जागरूकता कार्यक्रम में लगाया गया है. वहीं सदर अस्पताल में 10 बेड की व्यवस्था की गयी है. अब तक कुल 12 संभावित मरीजों के रक्त के नमूने जांच के लिए रांची के रिम्स भेजी गयी है.
नलनी कांत मेहरा, सीएस पाकुड़
कहते हैं विधायक
डेंगू फैलने की जानकारी मिली है. मामले में डीसी, व सिविल सर्जन से बात की जायेगी. लिट्टीपाड़ा में स्वास्थ्य कैंप लगवाया जायेगा.
साइमन मरांडी, विधायक लिट्टीपाड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें