पाकुड़ : एनडीपीएस एक्ट को लेकर मुख्यालय स्थित डीएसपी कार्यालय में सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. मुख्यालय डीएसपी नवनीत ए हेंब्रम ने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि उक्त एक्ट के तहत ड्रक्स डिस्पोजल को लेकर तीन सदस्य कमेटी का गठन किया जायेगा. जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक, उत्पाद अधीक्षक सहित अन्य मौजूद रहेंगे. उक्त कमेटी गाजा, ड्रग्स, आफीम, हिरोइन आदि की जांच कर कार्रवाई करेगी.
इसको लेकर उक्त प्रशिक्षण के माध्यम पुलिस पदाधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट के बारे में कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर पुलिस निरीक्षक शिवशंकर तिवारी, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी इंदुशेखर झा, पुलिस निरीक्षक रामचंद्र राम, पुलिस निरीक्षक सह अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी बीके पांडे, मुफस्सिल थाना प्रभारी लव कुमारी, मालपहाड़ी थाना प्रभारी सुकुमार टुडू, पाकुड़िया थाना प्रभारी एनके सिंह, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी महावीर उरांव, हिरणपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी मिरा पाल सहित अन्य मौजूद थे.