11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : अगर आप लोहरदगा में हैं तो यहां से मंगा सकते हैं जरूरी सामान

लोहरदगा जिला में 13 किराना दुकानों को होम डिलीवरी हेतु चिन्हित किया गया है.

लोहरदगा : कोविड-19 महामारी के बचाव और रोकथाम के लिए लोहरदगा भी पूरी तरह बंद है. लोहरदगा जिला क्षेत्र में धारा-144 लागू कर दिया गया है. उपरोक्त आदेश के अतिरिक्त कोविड-19 महामारी के बचाव एवं रोकथाम हेतु लोहरदगा जिला में ग्राहकों के घर में ही राशन, सब्जी, गैस आदि अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाया जा रहा है. लोहरदगा जिला में 13 किराना दुकानों को होम डिलीवरी हेतु चिन्हित किया गया है.

वैसे ग्राहक जो उपरोक्त किराना दुकान के 0.5 किलोमीटर की परिधि में आते है, वे सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक के बीच उपरोक्त मोबाईल नंबर पर फोन कर सामान खरीदने हेतु मांग कर सकते हैं. उपरोक्त क्रमांक 01 से 13 के किराना दुकानदार ग्राहक से मांग किये जाने पर किराना के सामान की होम डिलीवरी करेंगे।

ग्राहक को सामान उचित मूल्य पर ही उपलब्ध कराया जायेगा एवं होम डिलीवरी के लिए किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा. इसी प्रकार उपरोक्त किराना दुकानदार से ग्राहक आवश्यक सब्जियों का भी क्रय कर सकते हैं। सब्जी की किराना दुकानदार से मांग होने पर क्रमांक 01 से 04 तक के थोक सब्जी विक्रेताओं के द्वारा सब्जी उनके दुकान पर पहुंचाया जायेगा जिसका भुगतान किराना दुकानदारों के द्वारा थोक सब्जी विक्रेताओं को कर दिया जायेगा. लोहरदगा जिला में किराना सामान एवं सब्जी की होम डिलीवरी का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग अपने-अपने घरों में ही रहें ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके.

शहरी क्षेत्र में इन नंबरों पर कॉल करके मंगाया जा सकता है सामान

1. ए0वी0एम मार्ट, बरवाटोली चैक, लोहरदगा, अग्रवाल ट्रेडर्स (6202798207/7992368883)

2. लोहरदगा फ्रेस मार्ट, गुदरी बाजार, लोहरदगा (7903107447/9334295854)

3. बालाजी भंडार, पोस्ट ऑफिस, लोहरदगा (7979811374)

4. सुंदर स्टोर, सोमार बाजार, लोहरदगा (9334261588)

5. सुखदेव मुनी, थाना टोली, लोहरदगा (9334026705)

6. मनीष स्टोर कुनाल अभिषेक, राणा चौक, लोहरदगा (83407-70581/94311-93737)

7. विवेक स्टोर, मिशन चौक, लोहरदगा (9110070513/70042-53194)

8. साहु भंडार, काॅलेज रोड, लोहरदगा (7004767031)

9. हीरालाल साहु, नदिया, लोहरदगा (8709449656)

10. मो0 फैज बाबा मठ, लोहरदगा (9386308877)

11. संतोष प्रसाद स्टोर, पतराटोली, लोहरदगा (9308610360)

12. अग्रवाल जेनेरल स्टोर,रोशन कुमार, बी0आई0डी0, लोहरदगा (87092-36375)

13. रिंकु अग्रवाल, महावीर चैक, लोहरदगा (6201440544)

सब्जी विक्रेता का नाम

1. शिव महतो (9386081375)

2. राजकुमार महतो (8102363411/6205134648)

3. रंजीत महतो (9631071088)

4. सुनील महतो (9304406698)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें