लोहरदगा : चुनावी चौपाल शहर के बरवाटोली चौक में लगायी गयी. चौपाल में लोगों ने अपनी राय रखी. लोगों ने कहा कि हमारा प्रतिनिधि क्षेत्र का विकास करने वाला हो. युवाओं के बेहतर भविष्य के बारे में सोचे तो बात बने. अभी तक राजनीतिक पार्टियां लोगों का सिर्फ इस्तेमाल करती रही. समस्याएं ज्यों कि त्यों खड़ी है. नेता सिर्फ आश्वासन के भरोसे अब चुनाव नहीं जीत सक ते. इस चुनाव में महंगाई, भ्रष्टाचार, आर्थिक हालात, रोजगार, बेहतर शिक्षा व्यवस्था, महिलाओं को सुरक्षा, उग्रवाद सहित कई मुद्दे हैं.
चुनाव में जनता वोट वैसे ही उम्मीदवार को अपना वोट देगी जो स्वच्छ छवि, ईमानदार एवं जनता के बीच रहने वाला हो. हमारा प्रतिनिधि जुझारू एवं काम करने वाला हो. क्षेत्र का विकास करे. जनता के सुख-दुख में साथ रहे. बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराये. उद्योग की स्थापना करे. जनता जागरूक हो चुकी है. जनता अब सोच-समझ कर वोट देगी. झूठे नारों और आश्वासनों से काम अब नहीं चलेगा. धरातल पर काम करना होगा. जनता काम करने वाले उम्मीदवार को पसंद करती है.
भ्रष्टाचार से मुक्ति भी बड़ा मुद्दा है. झारखंड बनने के बाद लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये राज्य का दुर्भाग्य रहा कि यहां कभी भी स्थायी सरकार नहीं रही. अभी वक्त है पैसा और दारु को दूर रख कर एक स्वच्छ छवि वाला प्रतिनिधि का चयन करने का. चुनावी चौपाल में मनीष, राकेश सिंघल, चंदन सिंघल, साहिद अनवर, बंटी राय, निखिल कुमार, अनुराग कुमार, शुभम मित्तल, आलोक कुमार आदि मौजूद थे.