Advertisement
जिला परिषद की बैठक का बहिष्कार किया गया
लोहरदगा : समाहरणालय स्थित अभिलाषा सभा कक्ष में जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में तमाम लोगों ने जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार किया. लोगों का कहना था कि बैठक में जो निर्णय लिये जाते हैं, वह कागजों में ही सिमट […]
लोहरदगा : समाहरणालय स्थित अभिलाषा सभा कक्ष में जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में तमाम लोगों ने जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार किया. लोगों का कहना था कि बैठक में जो निर्णय लिये जाते हैं, वह कागजों में ही सिमट कर रह जाते हैं, तो ऐसे बैठक से क्या फायदा. लोगों ने कहा कि दो माह के बाद हुई बैठक में पूर्व की बैठकों का अनुपालन नहीं होना दुखद है. बैठक में सभी पदाधिकारियों की भी उपस्थिति न होना नाराजगी का कारण था.
जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधियों का रोष प्रकट करना सही था. अधिकारियों की गलती के कारण तीन माह से मामलों का अनुपालन नहीं हो सका. चूंकि हम जनप्रतिनिधि जनता के सेवक हैं और जनता को हमें जवाब देना होता है. इस कारण मामलों का ससमय अनुपालन नहीं होने से समस्या उत्पन्न होती है लेकिन जिला परिषद अध्यक्ष होने के नाते मैं यह भी कहूंगी कि बैठक का बहिष्कार करने से ज्यादा अच्छा बैठक में रह कर अधिकारियों से जवाब-तलब किया जाना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर पेंडिंग पड़े अनुपालन को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश का अनुपालन पूर्ण होने के बाद शीघ्र बैठक रखी जायेगी. मौके पर डीडीसी दानियल कंडुलना, जिप उपाध्यक्ष जफर खान, सिविल सर्जन पैट्रिक टेटे, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement