बारियातू (लातेहार) : उप विकास आयुक्त सकिल जब्बार ने गुरुवार को निर्माणाधीन बारियातु प्रखंड कार्यालय भवन का औचक निरीक्षण किया. बीडीओ आफताब आलम को कई निर्देश दिये. निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष जताया. निर्धारित समय में कार्य पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जतायी.
बीडीओ श्री आलम को दो माह के भीतर भवन निर्माण कार्य पूर्ण करवाने का निर्देश दिया. इसके बाद डीडीसी श्री जब्बार ने मतदाता जागरूकता शिविर का जायजा लिया. साप्ताहिक बाजार टोंटी, गोनिया, फुलसू, भांट चतरा, बारियातू में इवीएम मशीन से वोटिंग की जानकारी ग्रामीणों को देने की बात कही. इसके बाद डीडीसी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. योजनाओं की जानकारी ली. सहायक राजीव रंजन के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटा. बाजार में लगने वाले शिविर में पंचायत प्रतिनिधि, जविप्र डीलर, आंगनबाड़ी सेविका की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही. मौके पर प्रखंड कर्मी मौजूद थे.