लोहरदगा : ऑल इंडिया जमैतुल कुरैश की बैठक कु रैश कार्यालय सोनी कंपलेक्स में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, धनबाद, डाल्टेनगंज, गढ़वा, गुमला, बालूमाथ तथा रांची के डोरंडा, कांटाटोली, गुदरी बाजार के ओहदेदार शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कुरैश समाज अपने हक एवं अधिकार के लिए हर कदम उठाने का प्रयास करेगा. सुप्रीम कोर्ट से 30 जनवरी 14 के निर्देश के विरोध में अपील करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए एवं सीएनटी एक्ट पर पूरे अधिकार पाने का सरकार से पहल करेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 मार्च को कांटाटोली रांची में राज्य स्तरीय सभा का आयोजन किया जायेगा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में केस के बाबत पहल करने के लिए 22 व्यक्तियों का कमेटी बनाया गया.
जिसका सरपरसती हाजी अफसर कुरैशी और मोजिब कुरैशी करेंगे. बैठक में इदरीश कुरैशी, हाजी बाबू कुरैशी, हाजी मुख्तार कुरैशी, कमरुदीन कुरैशी, मुस्तफा कुरैशी, आलम कुरैशी, मोजिब कुरैशी, इस्लाम कुरैशी, हाजी बेलाल कुरैशी, बॉबी कुरैशी, बारिक कुरैशी, आजाद कुरैशी, नेहाल कुरैशी, अफरोज कुरैशी, इफतखाक कुरैशी, वारिस कुरैशी, हाजी समसेर कुरैशी, एहसान कुरैशी, रींकु कुरैशी, पिंकु कुरैशी, जहांगीर कुरैशी, अख्तर कुरैशी, आलोक कुरैशी, रेयाजुल कुरैशी, मोमताज कुरैशी आदि मौजूद थे.