Advertisement
समाज को जोड़ने में बाबा साहेब का योगदान अतुलनीय : डीसी
लोहरदगा : अनुसूचित जाति, जनजाति पदाधिकारी कर्मचारी संघ एवं अांबेडकर विचार परिषद के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न डॉ भीमराव अांबेडकर की 126वीं जयन्ती समारोह का आयोजन समाहरणालय मैदान में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त विनोद कुमार, विशिष्ट अतिथि एसपी कार्तिक एस ने अांबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया. […]
लोहरदगा : अनुसूचित जाति, जनजाति पदाधिकारी कर्मचारी संघ एवं अांबेडकर विचार परिषद के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न डॉ भीमराव अांबेडकर की 126वीं जयन्ती समारोह का आयोजन समाहरणालय मैदान में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त विनोद कुमार, विशिष्ट अतिथि एसपी कार्तिक एस ने अांबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया. मौके पर विनोद कुमार ने कहा कि अांबेडकर ने विपरित परिस्थिति होने के बावजूद शिक्षा को अपना हथियार बनाया और समाज को जोड़ने एवं उनके उत्थान के लिए दिन रात प्रयासरत रहे. आज भी उनके विचार प्रासंगिक हैं. पूरा विश्व उनके आदर्श को अपना रहा है. ऐसे महान सपूत को शत्-शत् नमन करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है.
उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि अांबेडकर ने संविधान निर्माण समिति के अध्यक्ष के रूप में भारत को बहुत ही सुंदर संविधान दिया है. मौके पर एसपी कार्तिक एस ने कहा कि छुआछूत दूर कर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए बाबा साहेब निरंतर प्रयास करते थे. संघ के अध्यक्ष अरुण राम ने कहा कि डॉ अांबेडकर सामाजिक आंदोलन के प्रणेता, दबे कुचले दलित वर्ग के मसीहा बनकर जन्म लिए और उनके लिए भारतीय संविधान का निर्माण कर समाज में एक सम्मानजनक स्थान दिलाये.
संघ के सचिव लखन राम ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने संविधान में आरक्षण की व्यवस्था कर समाज के कमजोर वर्ग को भी मुख्यधारा में लाये.
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी, डीडीसी दानियल कंडुलना, एसी रंजीत कुमार सिन्हा, डीआइओ वीरेंद्र प्रसाद, एसडीओ राज महेश्वरम, डीइओ उर्मिला कुमारी, डीएसइ रेणुका तिग्गा, राजीव कुमार, महेश भगत, संजय ठाकुर, मनीषा तिर्की, डॉ शंभूनाथ चौधरी, चुन्नी राम, अजय कुमार मधुर, बालकिशोर नाथ शाहदेव, रामचरण राम, बुधन राम, वी के बालाजिनपप्पा, दिनेश राम , किशोर कुमार वर्मा, महेश सवारियां, राजदीप कुमार राम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
इसके अलावा सरकारी एवं सामाजिक संगठनों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मौके पर लोगों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की प्रशंसा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement