28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदगी बचाने के लिए हेलमेट पहनें : विधायक

सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ लोहरदगा : जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ विधायक सुखदेव भगत द्वारा मोटरसाइकिल रैली को एवं जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया. मौके पर विधायक श्री भगत ने कहा कि जीवन अनमोल है और इसे लापरवाही में न गंवाये. हमेशा यातायात नियमों का पालन करें. हेलमेट […]

सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ
लोहरदगा : जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ विधायक सुखदेव भगत द्वारा मोटरसाइकिल रैली को एवं जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया. मौके पर विधायक श्री भगत ने कहा कि जीवन अनमोल है और इसे लापरवाही में न गंवाये. हमेशा यातायात नियमों का पालन करें. हेलमेट पहन कर मोटरसाइकिल चलाये. कम उम्र के बच्चों को मोटरसाइकिल चलाने की इजाजत न दें.
विधायक श्री भगत ने कहा कि लोहरदगा जिला प्रशासन द्वारा जो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, वह तारीफ के काबिल है और लोगों को जागरूक होना चाहिए. जिंदगी आपकी है और फैसला भी आपका होना चाहिए. विधायक श्री भगत ने कहा कि हेलमेट पुलिस से बचने के डर से न पहनें, अपनी जिंदगी बचाने के लिए पहनें. पुलिस भी चाहती है कि आप सुरक्षित रहें, इसलिए आपको हेलमेट पहनने को कहती है. मौके पर डीसी विनोद कुमार ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में कहा कि तमाम लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. लोग जागरूक रहेंगे, तो सुरक्षित रहेंगे.
इस मौके पर मोटरसाइकिल रैली निकाल कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. संध्या समय मशाल जुलूस भी निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर एसपी कार्तिक एस, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम, डीएसपी आशिष कुमार महली, जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी,बीससूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, चंद्रशेखर अग्रवाल,डीपीओ महेश भगत, अरुण राम, राहुल कुमार, स्नेह कुमार, प्रवीण कुमार, जगतपाल केसरी, आलोक कुमार, मनीष कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, शमीमा खातून के अलावा विभिन्न संगठनों के लोग एवं समाज के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें