17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय के समक्ष धरना 24 अप्रैल को देगी समिति

लोहरदगा : झारखंड आंदोलनकारी मोरचा जिला समिति की बैठक अरुण कुमार साहू की अध्यक्षता में समाहरणालय मैदान में हुई. मौके पर विनोद भगत ने कहा कि 52 आंदोलनकारियों का 18 लाख 72 हजार रुपये जिला में आ चुका है फिर भी यहां के अधिकारियों द्वारा आंदोलनकारियों के खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं किया जा रहा […]

लोहरदगा : झारखंड आंदोलनकारी मोरचा जिला समिति की बैठक अरुण कुमार साहू की अध्यक्षता में समाहरणालय मैदान में हुई. मौके पर विनोद भगत ने कहा कि 52 आंदोलनकारियों का 18 लाख 72 हजार रुपये जिला में आ चुका है फिर भी यहां के अधिकारियों द्वारा आंदोलनकारियों के खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है. अरुण कुमार साहू ने कहा कि वैसे आंदोलनकारी, जिन पर आंदोलन के दौरान एफआइआर भी दर्ज हुआ और जेल गये, उनको भी आज तक आंदोलनकारी का दर्जा प्राप्त नहीं है, इसलिये अब रिट याचिका की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

साथ ही जो आंदोलनकारी जेल गये हैं उनका रिकार्ड प्रशासन अदालत से स्वयं उपलब्ध करा कर आयोग को उपलब्ध करा दें. बैठक में आंदोलन को मजबूत करने एवं अगली रणनीति पर निर्णय लिया गया कि 24 अप्रैल को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर अश्विनी कुजूर, अनिल कुमार भगत, दिलीप पटनायक, जगेश्वर भगत, कन्हाई प्रसाद, सुरेश प्रसाद, राजेश मंडल, मनोज, बालकृष्णा उरांव, भिखराम भगत, लालदेव टाना भगत, सोमनाथ भगत, कयुम खान, बिंदेवश्वर साहु, छोटन विश्वकर्मा, दामोदर महतो, विजय विद्यार्थी, शाहीद अहमद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें