27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुट में मारपीट, मामला दर्ज

कुडू(लोहरदगा) : प्रखंड के चंदलासो गांव में रामनवमी शोभा यात्रा को रोके जाने बाजा लदी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने एवं शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों के साथ एक समुदाय के ग्रामीणों द्वारा मारपीट की घटना घटी. मामले को लेकर गुरुवार को चंदलासो पंचायत समेत आसपास के ग्रामीणों की बैठक चंदलासो में हुई. बैठक के […]

कुडू(लोहरदगा) : प्रखंड के चंदलासो गांव में रामनवमी शोभा यात्रा को रोके जाने बाजा लदी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने एवं शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों के साथ एक समुदाय के ग्रामीणों द्वारा मारपीट की घटना घटी. मामले को लेकर गुरुवार को चंदलासो पंचायत समेत आसपास के ग्रामीणों की बैठक चंदलासो में हुई. बैठक के बाद चंदलासो के नौ नामजद समेत कई अन्य पर कुडू थाना में मामला दर्ज कराया है.
घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, दंगा विरोधी पुलिस बल समेत भारी संख्या में पुलिस जवानों को लेकर कुडू थाना पहुंचे तथा महावीर मंडल के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए पूरे मामले की जानकारी ली. महावीर मंडल के सदस्यों ने प्रशासन को 48 घंटे का समय दिया है, नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सड़क जाम से लेकर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गयी है. महावीर मंडल चंदलासो के ग्रामीणों ने कुडू थाना को दिये लिखित आवेदन में बताया गया है कि बुधवार को रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा निकाली गयी थी. शोभा यात्रा शांतिपूर्वक निर्धारित मार्ग से जा रही थी. कोवाखाप एवं चिताकोनी की शोभा यात्रा जैसे ही चंदलासो मुख्यालय मुहल्ला पहुंचा, तो कुछ लोगों ने शोभा यात्रा में हमला करते हुए बैंड बाजा लूट लिया. बाजा लदे टेंपो वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.
इसमें बबलू उरांव, शंकर उरांव, मनोज उरांव, दिनेश उरांव, शशि लोहरा, करमा उरांव, शीत लोहरा, दुलेंदर लोहरा, शिवदयाल उरांव, अनिल उरांव समेत कई घायल हो गये. कई का इलाज कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि चिताकोनी की शोभा यात्रा में चंदलासो के अलावा बाहर से आये समुदाय विशेष के लोगों ने हमला किया था. धरना के समय कुडू पुलिस के जवान भी तैनात थे, लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की. सूचना पाकर कुडू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू मौके पर पहुंचे एवं मामले को शांत कराया. बुधवार को घटित घटना के बाद गुरुवार को चंदलासो में ग्रामीणों की बैठक हुई.
बैठक में चंदलासो, कोकर, राजरोम, पुरनाडीह, हेंजला, फुलसुरी, नवाटांड़ समेेत कई गांव के ग्रामीण पहुंचे थे. घटना की सूचना के बाद महावीर मंडल पंडरा केंद्रीय समिति के लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, विश्वजीत भारती, मंगल उरांव, पप्पू लाल, पप्पू गिरी, जय श्री राम समिति चान्हो के छोटन महली, अविनाश कुमार, चंदन कुमार गुप्ता, समेत कई लोग पहुंचे. घटना से गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया है.
महावीर मंडल के लिखित आवेदन के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. एसडीपीओ अरविंद वर्मा ने बताया कि कानून किसी को तोड़ने की इजाजत नहीं है. मामला दर्ज हो गया है. आरोपियों को छोड़ा नहीं जायेगा. कुडू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू ने बताया कि चंदलासो की घटना में नौ पर नामजद एवं कुछ अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें