21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों को दी गयी डिजिटल लॉकर की जानकारी

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के विभिन्न प्लस टू स्तरीय स्कूल, कॉलेजों में क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने शिविर लगा कर विद्यार्थी एवं शिक्षकों को डिजिटल इंडिया सप्ताह कार्यक्रम के तहत डिजिटल लॉकर और आधार नंबर सीडिंग पर जानकारी दी. साथ ही सभी का डिजिटल लॉकर बनाने की प्रक्रिया भी आरंभ की. हालांकि नेटवर्क में […]

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के विभिन्न प्लस टू स्तरीय स्कूल, कॉलेजों में क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने शिविर लगा कर विद्यार्थी एवं शिक्षकों को डिजिटल इंडिया सप्ताह कार्यक्रम के तहत डिजिटल लॉकर और आधार नंबर सीडिंग पर जानकारी दी. साथ ही सभी का डिजिटल लॉकर बनाने की प्रक्रिया भी आरंभ की. हालांकि नेटवर्क में व्यवधान के कारण डिजिटल लॉकर बनाने की गति धीमी रही.
प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने डिजिटल लॉकर का महत्व बताया और आधार सीडिंग के फायदे भी बताये. प्रज्ञा केंद्र संचालक राजकुमार अग्रवाल ने मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में छात्रों एवं शिक्षकों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए डिजिटल लॉकर अधिक महत्वपूर्ण है. इसमें वह अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को स्कैन कर सुरक्षित रख सकते हैं.
उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों का डिजिटल लॉकर खोल दिया जायेगा. मौके पर विद्या नंदन शर्मा, छवि कुमारी, प्रीति कुमारी गुप्ता, सीमा कुमारी, पूनम कुमारी, कुमार निर्भय सिंह, सौमिता दास भद्रा, नूतन नूर तिग्गा, शिक्षकेतर कर्मियों में मुरारी साहू एवं आरती भगत आदि मौजूद थे. दूसरी ओर प्लस टू चुन्नीलाल हाई स्कूल में भी प्रज्ञा केंद्र संचालक रमेश लाल साहू द्वारा संबंधित जानकारी शिक्षकों और विद्यार्थियों को दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें