27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक ब्लड बैंक का उदघाटन

लोहरदगा़ : सदर अस्पताल परिसर में अत्याधुनिक ब्लड बैंक जनता को समर्पित किया गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत ने ब्लड बैंक का उदघाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि जिले में अब खून की कमी के कारण लोगों की जान नहीं जायेगी. जिले में मेडिकल सुविधा के क्षेत्र में यह बड़ी […]

लोहरदगा़ : सदर अस्पताल परिसर में अत्याधुनिक ब्लड बैंक जनता को समर्पित किया गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत ने ब्लड बैंक का उदघाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि जिले में अब खून की कमी के कारण लोगों की जान नहीं जायेगी. जिले में मेडिकल सुविधा के क्षेत्र में यह बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि 100 यूनिट ब्लड यहां स्टोर रहेगा. डोनर द्वारा दिया गया ब्लड 35 दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकता है.

उन्होंने कहा कि इतनी मात्रा में खून की खपत जिले में हो जाती है. जिले में रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आयी है. खास कर युवा वर्ग इसमें मिसाल पेश कर रहे हैं. पुराने ब्लड बैंक में कई तकनीकी कमियां थी. नये ब्लड बैंक का निर्माण नॉर्म्स के मुताबिक किया गया है. इसका संचालन राज्य एडस कंट्रोल सोसाइटी द्वारा किया जाता है. मौके पर सदर अस्पताल के डीएस डॉ शंभुनाथ चौधरी ने कहा कि रक्त के सामान्य ग्रुप के अलावा लगभग 35 और सब ग्रुप होते हैं. इनकी जांच के अलावे रक्त जांच की तमाम सुविधाएं यहां उपलब्ध है.

ब्लड बैंक के उदघाटन के मौके पर सतीश शाहदेव ने रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की. मौके पर उपायुक्त विनोद कुमार, सिविल सर्जन पैट्रिक टेटे, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ चौधरी, डॉ सुनिल मिंज, आलोक कुमार साहू, साजिद अहमद चंगू, देशराज गोयल, सोनू कुरैशी, अनुज सिन्हा, अफरोज शाह,साजिद अहमद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें