Advertisement
स्वास्थ्य केंद्र में जनसंवाद कार्यक्रम
कुड़ू : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ू में मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ू के चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डाॅ सालोमी होरो मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनसंवाद का आयोजन किया गया है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चंद्रशेखर ने कहा […]
कुड़ू : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ू में मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ू के चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डाॅ सालोमी होरो मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के
उद्देश्य से जनसंवाद का आयोजन किया गया है.
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि विभाग लोगों के कल्याण के लिए प्रयासरत है. इसके अलावा कार्यक्रम में टीकाकरण समेत कई अन्य विषयों पर भी जानकारी दी गयी. जनसंवाद में पांच कलस्टर बड़की चांपी, पंडरा, हनहट, कैरो व जीमा के प्रति कलसटर 10-10 गांव के ग्रामीण, चयनित पंचायत प्रतिनिधि व सहिया शामिल हुए और अपनी समस्याएं रखें. मौके पर प्रशिक्षु बीडीओ संतोष बैठा, निरोज लाल शाहदेव, तुर मोहमद, सरोजनी केरकेट्टा, मुखिया सुषमा देवी समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement