21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दें

सिविल सर्जन ने बच्चे को पोलिया की खुराक पिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया लोहरदगा : तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ पैट्रिक टेटे द्वारा बच्चे को पोलियो की खुराक पिला कर किया गया. मौके पर सिविल सर्जन श्री टेटे ने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक […]

सिविल सर्जन ने बच्चे को पोलिया की खुराक पिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
लोहरदगा : तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ पैट्रिक टेटे द्वारा बच्चे को पोलियो की खुराक पिला कर किया गया. मौके पर सिविल सर्जन श्री टेटे ने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा अवश्य पिलायें. उन्होंने कहा कि दो बूंद दवा के सेवन से ही बच्चों में पोलियो की बीमारी नहीं होगी. बच्चों को दवा पिलाने के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, विभिन्न चौक-चौराहों पर चिकित्सा विभाग द्वारा व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा समाजिक संगठनों द्वारा भी पोलियो की खुराक पिलायी जा रही है.
उन्होंने बच्चों के भविष्य के खातिर लापरवाही नहीं करने की अपील भी महिलाओं से की. उन्होंने कहा कि जो बच्चे आज पोलियो की खुराक नहीं ले सके उनके लिये स्वास्थ्य कर्मी के साथ आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहियाओं को घर-घर जाकर दवा पिलाने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य कर्मी सोमवार एवं मंगलवार को डोर-टू-डोर दवा लेकर पहुंचेगे. छूटे हुए बच्चों को अवश्य पोलियो खुराक दें. इधर कैरो प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पल्स पोलियो की खुराक पिलायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें